समर कैम्प का हुआ समापन, बच्चे किये गये पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_324.html
जौनपुर। आर्या वण्डर किड्स विद्यालय संचालन समिति द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिये समर कैम्प का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ जहां बच्चांे ने शरारतों, समझदारी व प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। रूहट्टा स्थित शाश्वत वाटिका में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डा. जीएस यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद आर्या, आराध्या, पीहू आदि ने अतिथियों का स्वागत किया तो संस्थापक अयोध्या सिंह व सुमित्रा सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह का संचालन अवनीन्द्र तिवारी के किया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, समाजसेविका चित्रलेखा सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य श्रीमती अलका सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।