विद्युत कटौती से रोजेदारों में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_829.html
जौनपुर। रामनगर विद्युत उपकेन्द्र के दर्जनों गांव में 24 घण्टे से बिजली नदारद है जिसके चलते रोजेदारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मालूम हो कि विद्युत अनापूर्ति से प्रभावित गांवों में धनंजयपुर, गड़वा हेमराज, वंशीधर, महेवा, भरशथ, मजादपुर, बशीरपुर, कथरियापुर, नयेपुर, बोधिपुर, गौरीशंकरपुर हैं। देखा जा रहा है कि इन गांवों के निवासियों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल व लाइनमैन के विवाद में ऐसा हो रहा है। वहीं मड़ियाहूं विधानसभा के कोषाध्यक्ष अरशद ने जिलाधिकारी से शीघ्र विद्युत आपूर्ति की मांग की है।

