जेसीआई जौनपुर की जूनियर विंग ने किया रक्तदान
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_345.html
जौनपुर। जेसीआई की जूनियर विंग ने पहली बार जिला अस्पताल में 8 यूनिट रक्तदान करके मण्डल में नया इतिहास बनाया। जेजे चेयरमैन कार्तिक सेठी, शुभम सेठ, सत्यम अग्रहरि, वैभव सेठ, कृति सेठी, महेश सेठ ने मण्डल में इतिहास बनाकर प्रथम बार रक्तदान किया जो सराहनीय रहा। इस मौके पर श्री सेठी ने कहा कि युवा वर्ग ही देश का भविष्य है। जो पहल जेजे विंग ने किया है, वह बेमिशाल है। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, सचिव आलोक सेठ, संजय गुप्ता, केके जायसवाल, अभिताष गुप्ता, शशांक सिंह रानू, आशुतोष जायसवाल, संदीप सेठी के अलावा तमाम जूनियर विंग सदस्यों की उपस्थिति रही।

