भोजपुरी लोकगीत एलबम हुआ रिलीज
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_836.html
जौनपुर। खुशबू म्यूजिक कम्पनी के बैनर तले भोजपुरी लोकगीत एलबम ‘नइहरे में गाल नोचवउलू’ बुधवार को रिलीज हो गया। इस मौके पर डायरेक्टर अमित माली ने बताया कि उनके निर्देशन में यह 5वां एलबम है। इसमें आवाज उभरते गायक गुड्डू यादव ने दिया है तो गीतों के लिखने की जिम्मेदारी प्यारे लाल यादव व राजपति चतुर्वेदी ने निभायी है। इसके साथ ही गीतों को कम्पोज शिव सागर ने किया है। उन्होंने बताया कि एलबम के निर्माता सुमन संजय व राजकुमार यादव हैं। इस अवसर पर तुषार शुक्ल, सियाराम शर्मा, दीपक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
