रोज़ा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_365.html
जौनपुर । खुदा का महिना रमज़ानुल मुबारक में जगह जगह रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है | इसी सिलसिले में बेगमगंज स्तिथ जामिया इमाम जाफर सादिक में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी द्वारा रोज़ा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन किया गया । इस आयोजन में गंगा जमुनी-तहज़ीब व आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिली जहाँ सभी मज़हबो मिल्लत के लोगो के साथ साथ प्रमुख राजनीतिक दलों , प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ दस्तरख्वान पर मौजूद हो कर रोज़ा इफ़्तार किया । इस मौके पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा की ऐसे आयोजनों से देश की एकता अखंडता मजबूत होती है । धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने कहा की रमजान का महिना बरकतों का महिना है रोज़ा रखकर इबादत करे और अल्लाह से अपनी गुनाहों के लिए तौबा करे । साथ ही गरीब मजलूम लोगो की मदद करे । इस मौके पर सांसद डॉ के पी सिंह , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिराज मेहदी , एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु , नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन , व्यापर मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह 'इन्दु' ,सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी जावेद सिद्दीकी , नगर विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान , शिया कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी , मिर्ज़ा जावेद सुल्तान , अफसर हुसैन अनमोल , मौलाना काजिम मेहदी उरूज के साथ हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे । अंत में आयोजक पत्रकार आरिफ हुसैनी ने सभी का आभार प्रकट किया ।
