बजट न देने से व्यापारियों ने अफसोस जताया
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_385.html
जौनपुर जनपद की विकास संबंधित का बजट हुआ जिसमें 623 करोड़ का बजट आवंटन विभिन्न विभागों को किया गया। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी की अध्यक्षता में बजट पास हुआ। परन्तु व्यापारियों से संबंधित विभागों की दैनीय स्थित पर जिला योजना समिति द्वारा कोई विचार नहीं किया गया और न ही अलग से बजट आवंटित किया गया। जैसे वाणिज्यकर विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, बाट माप विभाग, मण्डी समिति विभाग को अपनी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। धन आवंटन न होने से इन विभागों की कार्यप्रणाली प्रभावित है और व्यापारियों का कार्य बहुत प्रभावित हो रहा है। इन विभागों को भी जिला योजना विकास में शामिल किया जाय। व्यापार मण्डल की बैठक अध्यक्ष जावेद अजीम की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मोहल्ला आलम खां, कोतवाली चैराहा पर सम्पन्न हुई। महामंत्री विकास गुप्ता ने व्यापारियों से संबंधित विभाग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए ताकि व्यापारी को असुविधा न हो। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक बैंकर ने कहा कि व्यापारियों से संबंधित विभागों में व्यापारी अपनी बात का दिनभर इंतजार करते हैं। केस कराने में उन्हें वोटिंग रूम की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि करदाता अपेक्षित न हों। उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि जिला योजना सम्पूर्ण जिले की योजना होती है इसीलिए जिले के व्यापारियों का भी विशेष ध्यान इस योजना में रखना चाहिए। उप मंत्री शुभम मोनू ने कहा कि व्यापारी समाज बढ़ चढ़कर सरकार को टैक्स दे रहा है। इसीलिए इस समाज का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए। सौरभ साहू ने कहा कि व्यापारी समस्या की हर जगह उपेक्षा की जा रही है, ये दुखद विषय है। संरक्षक साहब लाल साहू ने कहा कि इस प्रकरण को प्रशासन एवं शासन के सामने मजबूती से संगठन को रखना चाहिए। अन्त में अध्यक्ष जावेद अजीम ने कहा कि वर्ष 2016 एवं 2017 जिला योजना समिति के 623 करोड़ के बजट आवंटन में जौनपुर के व्यापारी समाज का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान आकर्षण किया जायेगा एवं जिलाधिकारी जौनपुर और जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्रक देकर व्यापारी एवं उनसे संबंधित उपरोक्त विभागों को बजट आवंटन करने में स्थान देने की मांग की जायेगी। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को यकीन दिलाया गया कि आपकी भावनाओं से शासन प्रशासन को अवगत कराया जायेगा।