भदोही में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_966.html
भदोही ज़िले में एक अज्ञात युवक की पेड़ से लटकता शव मिलने से गाँव वालों में हड़कंप मच गया । यह घटना
सुरियावां थाना इलाके के बैरीपरवा गांव की है । सुबह गाँव के लोग जब शौच को गए थे तभी घटना का पता चला । पुलिस शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक शव की पहचान नहीँ हो पायी है । गाँव के बाहर सुनसान स्थान पर युवक का शव हरे रंग की मोटी रस्सी से लटकता मिला । युवक की उम्र तीस से पैंतीस साल के करीब होगी । उसके चेहरे पर दाढ़ी रही । फांसी के फंदे पर लटकते युवक के जिस्म पर बनियान और कपड़े वाली नेकर पहन रखी थी। गाँव के बाहर सुनसान स्थान पर हुई घटना से हत्या की आशंका प्रबल होती है । दूसरी तरफ़ शव की शिनाख्त भी नहीँ हो पायी है । लोगों का कहना था की युवक बहरी हो सकता है । उसकी हत्या कर शव को यहाँ लटका आत्महत्या साबित करने की कोशिश होगी । उधर पुलिस का दावा है की पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी । पुलिस जाँच में जुटी है ।