भदोही में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव

भदोही ज़िले में एक अज्ञात युवक की पेड़ से लटकता शव मिलने से गाँव वालों में हड़कंप मच गया । यह घटना सुरियावां थाना इलाके के बैरीपरवा गांव की है । सुबह गाँव के लोग जब शौच को गए थे तभी घटना का पता चला । पुलिस शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के मुताबिक शव की पहचान नहीँ हो पायी है । गाँव के बाहर सुनसान स्थान पर युवक का शव हरे रंग की मोटी रस्सी से लटकता मिला । युवक की उम्र तीस से पैंतीस साल के करीब होगी । उसके चेहरे पर दाढ़ी रही । फांसी के फंदे पर लटकते युवक के जिस्म पर बनियान और कपड़े वाली नेकर पहन रखी थी। गाँव के बाहर सुनसान स्थान पर हुई घटना से हत्या की आशंका प्रबल होती है । दूसरी तरफ़ शव की शिनाख्त भी नहीँ हो पायी है । लोगों का कहना था की युवक बहरी हो सकता है । उसकी हत्या कर शव को यहाँ लटका आत्महत्या साबित करने की कोशिश होगी । उधर पुलिस का दावा है की पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी । पुलिस जाँच में जुटी है ।

Related

featured 8562953697309678071

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item