अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर खाकीवर्दी वालों ने की योग साधना
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_238.html
भदोही । जिला मुख्यालय पर प्रातः 5:30 बजे पुलिस लाइन ज्ञानपुर के परेड ग्राउड में ’’अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस’’ पर योग अभ्यास किया गया । संगीनधारी खाकी वर्दीधारी वालों ने योग साधना में धयान लगाया । आयोजन किया गया। आरक्षी सर्वेश राय (योग गुरू) ने मन की शान्ति और शरीर को निरोग बनाए रखने के लिए योग को अहम बताया । इसके अलावा ज़िले भर में योग शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि योग करने से हम शारीरिक व मानसिक रोगों से बच सकते है।भावनात्मक पीड़ाओं से बचा जा सकता है। योग से आंतरिक लाभ पहुंचता है। इससे मन शांत एवं आत्मा में तृप्ति आती है। योग के अंतर्गत आने वाले विभिन्नआसन शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को कई तरह से फायदे पहुंचाते है।इस अवसर पर जियालाल अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, कोमल प्रसाद
> मिश्रा प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण एवं रेडियों शाखा, अग्निषमन के अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।