भदोही: ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में वाराणसी के चालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_140.html
भदोही । जिले के औराई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज अलग-अलग हुए सड़क हादसे में जहां एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। वहीं डीसीएम व ट्रक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। तथा ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर माधोसिंह घाटमपुर के समीप खड़ी एक ट्रक में ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक नीचे दब गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ट्रैक्टर चालक रामजियावन 35 वर्ष वाराणसी जनपद के चैबेपुर शाहपुर का निवासी बताया जा रहा है। ट्रैक्टर लेकर वह इलाहाबाद की तरफ जा रहा था। इसी तरह थाना क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने खड़ी एक ट्रक से डीसीएम टकरा गयी। जिसमे डीसीएम चालक रामसिंह 40 व खलासी सुनील पाल गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो कानपुर देहात के निवासी बताये गए हैं। डीसीएम इलाहाबाद से वाराणसी की तरफ जा रही थी। दोनो घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।