अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा

भदोही। तहसील दिवसों में आने वाले फरियादियों के समस्याओं को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। इस कार्य में शिथिलता/लापरवाही बरतने वाले विभागो के अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा, भूमि विवाद सम्बन्धित मामलो में थानाध्यक्ष औराई सत्येन्द्र यादव के कार्यशैली के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए चेताया गया कि सुधार लाये अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही होगी, जनता के साथ/कानून के साथ खिड़वाड़ करने वाले लोगो को किसी भी कीमत पर वक्शा नही जायेगा। > उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मीरजापुर रंजन कुमार एवं डी0आई0जी0 रतन कुमार श्रीवास्तव ने तहसील दिवस औराई में उपस्थित सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को दी। तहसील दिवस के अवसर पर निजामपुर के ग्रामीणो द्वारा कोटेदार के विरूद्ध शिकायत की खाद्यान्न नही मिल रहा है जिससे परिशानियो का सामना करना पड़ रहा है, के पश्चात् संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने तत्काल प्रभाव से एस0डी0एम0 औराई को निर्देश दिया कि कोटेदार संजय कुमार के लाईसेंस निरस्त करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही करे। यह भी कहे कि कही भी इस प्रकार की पुरनावृत्ति होगी तो ऐसे कोटेदारो के खिलाफ कार्यवाही होगी। इस अवसर पर मंडलायुक्त रंजन कुमार ने पिछले माह के दर्जनो फरियादियो के निस्तारित शिकायतो की सीधे मोबाईल फोन से रूबरू होकर तहकीकात की जिसमें भूमि विवाद राजस्व सम्बन्धित मामले, हरे पेड़ो की कटाई, वरासत आदि से सम्बन्धित मामले थे। मण्डलायुक्त ने कहा कि फरियादियो के भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलो में लापरवाही/शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित लेखपाल सहित तहसीलदार को दण्डित किया जायेगा। यह भी कहे कि फरियादियो के भूमि विवाद मामलो को स्थलीय मौके पर जाकर निस्तारण कराये जाये। अन्यथा गम्भीर परिणाम भूगतने होगे। मण्डलायुक्त ने कहा कि समस्त अधिकारीगण अपने-अपने विभागो से आने वाले फरियादियो के शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के भीतर निस्तारित कराये जाय। यह भी कहे कि इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता/उदाशीनता बरतने वाले विभागो के अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। औराई में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर दूरदराज ग्रामीण अंचलो/विभिन्न विभागो से कुल 53 फरियादियो ने अपने शिकायती पत्र दिये, जिसमें 3 तत्काल मौके पर भी निस्तारित कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रो के निस्तारण के लिए एक सप्ताह के भीतर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिये।  इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, पुलिस अधीक्षक डा0 अरबिन्द भूषण पाण्डे, मु0वि0 अ0 आर0पी0मिश्रा, मु0चि0अ0 डा0डी0के0सोनकर, अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 8129496051122661493

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item