बीजेपी का पास मुद्दा नहीं: सीएम
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_391.html
जौनपुर। मथुरा काण्ड में शहीद एसआई संतोष गांव केवटली पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मथुरा के जवाहरबाग की घटना की सीबीआई जांच नहीं होगी। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है । कैराना और मथुरा को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। विकास की बात करने वाली बीजेपी अब इस मुद्दे पर पिछड़ गयी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से भी दो कदम आगे निकली । उसके कार्यकाल में एफडीआई का विरोध करने वाली यह पार्टी सत्ता में आने के बाद एफडीआई के लिए दरवाजे और खोल दिये। मीडिया की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कैराना के घटना की कुछ मीडिया हाउस ने सच्चाई दिखाई। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने सपा में कौमी एकता दल के विलय पर कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ता काम करें तो किसी दल की जरूरत नहीं है।