भदोही में संदिग्ध स्थिति में जली विवाहिता की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_409.html
भदोही । ज़िले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में बीती रात अबूझ हाल में जली विवाहिता कि शनिवार को इलाहाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजि। ज्ञात हो जगन्नाथपुर गांव निवासी सुहानी 26 पत्नी वरुण पांडे बीती रात लगभग 8:00 बजे के करीब किचन में गई हुई थी जहां अबूझ हाल में गंभीर रुप से झुलस गई धूल झुलसे अवस्था में परिजनों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया जहां गंभीर झुलसी विवाहिता को चिकित्सको द्वारा इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई बताया जाता है कि विवाहिता का पति मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है और उसको एक 3 वर्षीय पुत्र तथा एक पुत्री है विवाहिता का मायका रीवा बताया जाता है।

