भदोही : टोल टैक्स की अधिक वसूली पर कर्मियों और चालकों में मारपीट , राजमार्ग पर लगाया ट्रकों का जाम
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_981.html
भदोही । जिले से गुजर रहे राजमार्ग पर गोपीगंज थाना के लाला नगर टूल प्लाजा पर ट्रक चालकों के द्वारा ज्यादा पैसे का लेने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम किया गया साथ ही नाराज ट्रक चालकों के द्वारा टोल प्लाजा के लगभग आधा दर्जन केबीनो में लगाए गए दर्जनभर कंप्यूटर कुर्सी मेज सीसी कैमरा को भी तोड़ा गया शनिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे के करीब ट्रक चालक जब टोल पर पहुंचा तो उसे ₹475 की रसीद पकड़ा दी गई जिसका विरोध ट्रक चालक ने किया और टोल प्लाजा के कर्मचारियों को एक हफ्ता पहले की रसीद दिखाते हुए कहा कि उस समय 390 रुपए की रसीद कटी थी आज ₹475 की रसीद क्यों इसी बात पर टोल कर्मियों और ट्रक चालक के बीच नोकझोक बढ़ गई वहीं ट्रक चालक नेम नाथ सिद्ध निवासी सेरुना डूंगरगढ़ बीकानेर राजस्थान तथा खलासी उदाराम नाईक को टोल कर्मियों ने मारपीट दिया नाराज ट्रक चालकों के द्वारा टोल से सौ कदम आगे बढ़कर ट्रक को दोनों लेन में खड़ी कर चक्का जाम कर दिया गया और मौजूद ट्रक चालकों के द्वारा टोल प्लाजा पर बनाए गए आधा दर्जन केबिन के अंदर घुसकर उसमें रखे एक दर्जन से ज्यादा कंप्यूटर लैपटॉप सीसी टीवी कैमरा कुर्सी मेज तथा अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया उसके बाद टोल कर्मियों और ट्रक चालकों में जमकर तांडव चला जिसमे ट्रक चालक सहित टोल कर्मी भी घायल हुए वही उक्त मामले में टोल कर्मियों द्वारा बताया गया कि टोल पर लगाए गए कांटे पर ट्रक को चढ़ने के लिए बोला गया लेकिन उसके द्वारा विरोध करते हुए मारपीट की गई घटना की जानकारी मिलने पर गोपीगंज थाना अध्यक्ष अरुण दुबे मैं फोर्स मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग करके ट्रक चालकों को खदेड़ा इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे राजमार्ग के दोनों लेन पर आवागमन बाधित रहा ज्ञात हो टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा आए दिन दबंगई से टोल पर मारपीट होते रहते हैं अभी पिछले महीने में भी एक ट्रक चालक को गंभीर रूप से मारा गया था और लगभग 4 घंटे तक चक्का जाम किया गया था रोज-रोज के मारपीट से क्षेत्रीय लोगों में भी टोल कर्मियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है उक्त मामले में अगर जिले के आला अधिकारी गंभीरता से मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो किसी न किसी दिन टोल प्लाजा पर गंभीर घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं उक्त मामले में टोल कर्मचारियों का आरोप रहा कि चक्काजाम और तोड़फोड़ के दौरान ट्रक चालकों के द्वारा नगद रुपए भी उठा लिए गए उक्त मारपीट की सूचना जंगल में आग की तरह गोपीगंज नगर तक भी पहुंच गए और घटना को देखने के लिए नगर से भी सैकड़ों की संख्या में लोग टोल प्लाजा पर पहुंच गए हैं।वही सुरक्छा की दृस्टि से पी एस सी लगा दी गयी है।