बनायी गयी सम्मेलन की रणनीति
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_446.html
जौनपुर । भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की मासिक बैठक साहू धर्मषाला में डा0 यशवन्त गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । मुख्य अतिथि राधेश्याम गुप्त पूर्व सीडीओ चन्दौली रहे। बैठक में आगामी 11 सितम्बर को समाज के सम्मेलन जौनपुर में आयोजित किया जायेगा पर रणनीति तैयार की गई। सम्मेलन में इस वर्ष की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त स्वजातीय छात्र-छात्राओं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य एवं शैक्षिक, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपना कीर्तिमान स्थापित करने वाले को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिस हेतु 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं के अविभावकों से अपील किया गया कि वे अपने पाल्य के अंकपत्र की छायाप्रति, संगठन के कार्यालय में 15 जुलाई तक उपलब्ध करायें। जिससे सम्मान हेतु उनका चयन किया जा सके। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सम्मेलन से पूर्व जनपद में समाज के सभी वर्गो से व्यापक जन सम्पर्क करने पर जोर देते हुये सभी तहसील, ब्लाक एवं न्यायपंचायत स्तर के पदाधिकारियों से अपील किया कि सभी लोग पूरे मन से सम्मेलन को सफल बनाने में लग जाय। लालजी गुप्ता, अरविन्द बैंकर, घनश्याम साहू, डा0 आलोक गुप्ता , सत्यनारायण आर्य, विवेक कुमार गुप्त ,रविशंकर गुप्ता, जियाराम साहू अनिल गुप्ता , शिवकुमार गुप्ता, विन्देश्वरी साहू, रमेश चन्द गुप्त, अजय गुप्ता, सतीष चन्द गुप्ता आदि ने सम्मेलन की सफलता हेतु अपने सुझाव दिये।

