बारिश ने खोली सफाई की पोल , सड़के बनी झील



जौनपुर। जिले में मानसून की हुई पहली बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दिया। गन्दगी से पटी नालियों से जहां सड़कों पर जलजमाव का नजारा दिखाई देने लगा वहीं गढ्ढायुक्त सड़कों में पानी भर से आवागमन घण्टों बाधित रहा । हल्की बारिश से गर्मी में कमी आयी है लेकिन उमस बनी हुई है जो संकेत दे रही है कि शीघ्र ही और बारिश होगी। मासून के आने से किसानों से प्रसन्नता व्याप्त है और वे मक्के की बुआई की तैयारी में लग गये हैं। कई दिनों से आसमान पर बादल छाये थे उमस से लोगों का बुरा हाल हो रहा था। सभी वर्षा के आस लगाये बैठे थे कि सोमवार को दोपहर में मानसून का आगमन हुआ जिससे लोग गदगद हो गये और कुछ देर के लिए ही सही तापमान में गिरावट दर्ज हुई। इसी के साथ किसान खेती के तैयारी के लिए जुट गये। उधर उमस में कमी नहीं हुई जिससे लोग परेशान हैं। लोगोें का कहना है कि जब तक कई घण्टे जमकर बारिश नहीं होगी। उमस में कमी आयेगी और राहम मिल सकेगा।  

Related

news 6214981976581925711

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item