प्राइवेट लाइन मैन झुलसा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_217.html
जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी गॉव निवासी 25 वर्षीय राम सजीवन पाल पुत्र हरदेव पाल विद्युतकर्मियो के सहयोग मे काम करता है। सोमवार की सुबह को वह गॉव में मेन लाइन का फ्यूज ठीक कर रहा था कि अचानक आपूर्ति चालू हो गयी और वह खम्भे से नीचे गिरकर मरणासन्न हो गया। प्रधान लालदेव यादव ग्रामीणांे की मदद से उसे बदलापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती किये जहॉ उसका उपचार चल रहा है।
