पट्टे में फंसकर किसान की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_285.html
जौनपुर । जिले के खुटहन क्षेत्र के जगबन्दनपुर गांव में ट्यूबल के पट्टे में फंसकर किसान की मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव पिवासी 65 वर्षीय कु़ंजल यादव सोमवार को खेत में धान का बीज डालने के ट्यूबल चलाये थे। खटपट की आवाज सुन वह इंजन के पास जाकर ठीक कर रहे थे। तभी पट्टा उनकी लुंगी में पट्टे में फंस गयी और मशीन ने कई बार उन्हे पटक दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
