जिला योजना की बैठक में 6 अरब 23 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी
https://www.shirazehind.com/2016/06/6-23.html
जौनपुर । प्रदेश के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सैनिक कल्याण विभाग गोविन्द चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला योजना की बैठक हुई। पीडी तेज प्रताप मिश्र ने जिला योजना के विभागवार बजट का प्रस्ताव रखा । जिसे सदन ने रू0 62389.00 लाख का प्रस्ताव का अनुमोदन किया। जिसमें कृषि विभाग हेतु 24 लाख, गन्ना विकास 2.13 लाख, लघु एवं सीमान्त कृषको को सहायता 676.50 लाख, उद्यान 4.33 लाख, पशुपालन 247.01 लाख, ग्राम्य विकास 275.45 लाख, रोजगार कार्यक्रम 8572.70 लाख, पंचायती राज 1600 लाख सामुदायिक विकास 25 लाख, राजकीय लघु सिंचाई 42.31 लाख, निजी लघु सिचाई 628.20 लाख, दुग्ध विकास 79.83 लाख, मत्स्य विकास 8.41 लाख, वन विभाग 749.94 लाख, वैकल्पिक ऊर्जा 332.85 लाख, खादी ग्रामोद्योग 13 लाख, सड़क एवं पुल 16744.74 लाख, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 14.70 लाख, पर्यावरण 5 लाख, पर्यटन विभाग 175 लाख, प्राथमिक शिक्षा 2124 लाख, माध्यमिक शिक्षा 372 लाख, प्राविधिक शिक्षा 112.34 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 72.46 लाख, प्रादेशिक विकास दल 5.25 लाख, खेलकुद 100 लाख, एलोपैथी 982.50 लाख, परिवार कल्याण 131 लाख, आयुवेद 119 लाख, होमियोपैथिक चिकित्सा 70.68 लाख, नगर विकास 6500 लाख, ग्रामीण पेयजल 5555.85 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 1380 लाख, पूल्ड आवास 5 लाख, ग्रामीण आवास 9771 लाख, अनु0जाति कल्याण 550 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 887.21 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 14 लाख, समाज कल्याण सामान्य जाति 985 लाख, समाज कल्याण 1210 लाख, विकलांग कल्याण 151.99 लाख, महिला कल्याण 878.26 लाख, पुष्टाहार 135.36 लाख, सेवायोजन 50 लाख तथा सहकारिता में रू0 5 लाख बुकलेट में है के स्थान पर 3 करोड 46 लाख का प्रस्ताव पास किया गया। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव में संशोधन करने का अधिकार दिया है। जिले हेतु 6 अरब 23 करोड़ 89 लाख का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजनान्तर्गत अनुपूरक कार्ययोजना के लिए 107.17 लाख रूपये का अनुमोदन पास किया गया। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी अधिकारी अपने कराये गये कार्यो की सूची एक सप्ताह के भीतर सभी सदस्यों को उपलब्ध कराये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव, ऊर्जा नियोजन राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ’ललई’, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, बरसठी विधायक श्रद्धायादव, एमएलसी बृजेश सिंह ’प्रिसू’ विरेन्द्र कुमार चैहान, राजनारायण बिन्द, लालबहादुर यादव, श्यामबहादुर पाल, पूनम मौर्या आदि ने सुझाव दिये। इस अवसर पर सीडीओ लालता प्रसाद श्रीवास्तव, आईएएस सतेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमारसहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

