जौनपुर की बेटी है बास्केट बॉलर प्रतिमा सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_907.html
जौनपुर। बास्केट बॉल फैमिली ऑफ़ इंडिया' की प्रतिमा सिंह की सगाई क्रिकेटर इशांत शर्मा के साथ रविवार को दिल्ली मे हुई है. नए साल २०१७ से ये दोनों खिलाड़ी अपने जीवन की नई पारी की शुरुअात करेंगे।अब जौनपुर की जमीन से भारतीय क्रिकेट टीम का नाता जुड़ गया है. प्रतिमा सिंह जौनुपर के अहमदपुर गाँव की निवासी गौरी शंकर सिंह की बेटी हैं. प्रतिमा भारतीय राष्ट्रीय महिला बास्केटबॉल टीम की एक मजबूत सदस्य है.प्रतिमा ने २००३ से बास्केट बॉल मेंं अपने करियर की शुरुअात की थी. प्रतिमा सिंह की चार बहनें प्रियंका,प्रशांति,दिव्या,आकांक्षा और प्रशांति और एक भाई विक्रांत है। प्रतिमा के साथ साथ सभी बहनें भारतीय राष्ट्रीय महिला बास्केटबॉल टीम से जुड़ी रही है. इस परिवार को पुरे देश में लोग 'बास्केट बॉल फैमिली ऑफ़ इंडिया' के नाम से जानतेहै।जो अभी वाराणसी में रहता है।इस परिवार में खेलने के साथ ही साथ पढ़ने में भी कोई पीछे नहीं रहा। प्रियंका और दिव्या काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की गोल्डमेडलिस्ट रही हैं।दूसरी बहनों को स्पोर्ट कोटा में दिल्ली के प्रतिष्ठित कालेजों में प्रवेश मिला।प्रशांति ने सभी बहनों में सबसे ज्यादा मैडल प्राप्त किये हैं।

