एसडीएम का आदेश दर किनार करते हुए प्रधान पति ने विवादित जमीन पर बनवाया सड़क
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_492.html
जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के दखिन पट्टी गांव के प्रधान पति ने कानून को ताख पर रखकर विवादित ज़मीन पर जे सी बी मशीन का प्रयोग करके कच्ची सड़क बनवा डाला। विरोधियो ने इसकी सूचना थाने पर दिया। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सड़क बन चुका था। ग्रामीणों इसकी शिकायत सीधे डीएम से किया। डीएम ने जाँच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर तहसील के दखिन पट्टी गांव में चकबंदी होने से पूर्व एक कच्चा चक मार्ग हुआ करता था लेकिन चकबंदी होने के बाद इस रास्ते का अस्तित्व समाप्त करके इस ज़मीन को ज़फ़र अब्बास के खेत में दे दिया। इस रस्ते पर ग्राम प्रधान सरोजा यादव के पति संजय यादव पुनः निर्माण करने के लिए बीते 24 मई को प्रयास किया तो ज़फर इसकी शिकायत एसडीएम सदर से किया। एसडीएम ने बीते जून को आदेश दिया कि जाँच और कोर्ट में चल रहे मुकदमा के निस्तारण तक कोई निर्माण नहीं किया जाय। एसडीएम के आदेश को दरकिनार करते हुए आज सुबह प्रधान पति अपने दस बारह समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर जे सी बी से रस्ते में मिट्टी डलवा दिया। ज़फर ने इसकी सूचना थाना पर दिया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले काम पूरा हो गया था। पीड़ित इसकी शिकायत सीधे डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी को दिया। जिलाधिकारी जाँच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

