सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि" द्वारा नवनिर्मित कार्य का हुआ लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_654.html
जौनपुर। जिले के धर्मापुर विकासखण्ड के विशेषरपुर गांव में 'सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि" द्वारा नवनिर्मित नाली एवं इण्टरलाकिंग सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण सांसद डा. केपी सिंह ने रविवार को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में ऐसी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है लेकिन दुर्भाग्य से उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार हैं जो हर कार्य को तुष्टीकरण और वोटबैंक के नजरिए से करती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि सूबे में कानून की जगह अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का राज है। उन्होंने कहा कि केंद्र से आने वाले धन का प्रदेश सरकार रेवड़ियों के रुप में बंदरबांट कर रही है। जनपद में तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिसमें प्रदेश सरकार रोड़ा अटका रही है। जनपद में जनता की एक महत्वपूर्ण मांग केंद्रीय विद्यालय की है जिसको लेक मैंने कई बार प्रशासन से सम्पर्क भी किया लेकिन प्रदेश सरकार की लापरवाही व उदासीनता के कारण आज तक केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि भी नहीं उपलब्ध करायी जा सकी जबकि केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय देने को तैयार बैठी है। इसी तरह जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों के लिए केंद्र द्वारा फंड आकर पड़ा है लेकिन राज्य सरकार उस पर कार्य करने से भाग रही है। पुरानी बाजार से लेकर पट्टीनरेंद्रपुर तक खुटहन होते हुए सड़क के लिए केंद्रीय सड़क निधि का पैसा आकर पड़ा है लेकिन राज्य सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। सांसद ने कहा कि उनकी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि द्वारा लगभग 11 किमी सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराया जा चुका है। इस अवसर पर भाजपा नेता मेनका सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, विनोद तिवारी, संतोष त्रिपाठी, आनंद सिंह, नीरज सिंह, अंकुर पाल, संजय यादव, राजवीर दुर्गवंशी,अरुण सिंह, मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह रिंकू समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

