पंचायत में जमकर चले लाठी डंडे , नौ घायल , भागे प्रधान
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_978.html
रामपुर(जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बौरिया गांव के छपनपुर पुरवे के यादव बस्ती में जमीनी विवाद में हो रही पंचायत में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें नौ लोग घायल हो गए। मारपीट में लाठी डण्डा एवं ईट पत्थर का प्रयोग जमकर हुआ। विवाद को हल कराने पहुंचे ग्रामप्रधान मारपीट होने पर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 12 लोगों को हिरासत में लेकर थाने आयी और घायलों का डाक्टरी मुआयना कराया।
रामपुर थाना के बौरिया गांव के छपनपुर पुरवे के यादव बस्ती में कुछ जमीन को लेकर दो पट्टीदारों में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। जमीन के विवाद को निपटाने के लिए रविवार की दोपहर श्रीराम यादव ग्रामप्रधान की अगुवाहीं में पंचायत बुलाई गयी थी। दोनों तरफ से गांव के सैकड़ों महिला पुरूष मौके पर इकठ्ठा थे। पंचायत शुरू हुई तो पहले तो लोगों ने शांत ढंग से मामले का निपटा रहे थे कि अचानक एक पक्ष से कुछ लोग उत्तेजित होकर गाली गलौज करनेे लगे। इतने में दूसरा पक्ष भी गरम हो गया और लाठी डण्डा निकाल लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी डण्डा ईट पत्थर चलने लगे। मौके पर मारपीट होता देख ग्रामप्रधान श्रीराम यादव भाग लिए। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और सिरफोड़ौवल हुआ। जिसमें एक पक्ष से राजनाथ यादव 55, रामप्रकाश यादव 19, राहुल 14, मंजू देवी 40, मनभावती 50 और दूसरे पक्ष से लल्ला यादव 35, जितेन्द्र यादव 23, प्रभावती 50 सहित 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मारपीट का एनसीआर दर्ज करके घायलों का डाक्टरी मुआयना कराया। जिसमें दो लोगों को गम्भीर चोटे आने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बता दे कि बौरिया गांव में रविवार को पंचायत होनी है इस बात का पता हल्का पुलिस को बखूबी था अगर समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो यह घटना रोका जा सकता था।
रामपुर थाना के बौरिया गांव के छपनपुर पुरवे के यादव बस्ती में कुछ जमीन को लेकर दो पट्टीदारों में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। जमीन के विवाद को निपटाने के लिए रविवार की दोपहर श्रीराम यादव ग्रामप्रधान की अगुवाहीं में पंचायत बुलाई गयी थी। दोनों तरफ से गांव के सैकड़ों महिला पुरूष मौके पर इकठ्ठा थे। पंचायत शुरू हुई तो पहले तो लोगों ने शांत ढंग से मामले का निपटा रहे थे कि अचानक एक पक्ष से कुछ लोग उत्तेजित होकर गाली गलौज करनेे लगे। इतने में दूसरा पक्ष भी गरम हो गया और लाठी डण्डा निकाल लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी डण्डा ईट पत्थर चलने लगे। मौके पर मारपीट होता देख ग्रामप्रधान श्रीराम यादव भाग लिए। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और सिरफोड़ौवल हुआ। जिसमें एक पक्ष से राजनाथ यादव 55, रामप्रकाश यादव 19, राहुल 14, मंजू देवी 40, मनभावती 50 और दूसरे पक्ष से लल्ला यादव 35, जितेन्द्र यादव 23, प्रभावती 50 सहित 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मारपीट का एनसीआर दर्ज करके घायलों का डाक्टरी मुआयना कराया। जिसमें दो लोगों को गम्भीर चोटे आने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बता दे कि बौरिया गांव में रविवार को पंचायत होनी है इस बात का पता हल्का पुलिस को बखूबी था अगर समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो यह घटना रोका जा सकता था।
