पुलिसिया उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: कृष्णा पटेल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_551.html
जौनपुर । मुगराबादशाहपुर क्षेत्र के इटहरा गांव मे बिगत 15 जून की रात बोलरो से हुए भीषण दुर्घटना मे हुई एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत की सूचना पर पहंुची अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल पीड़ित सुख लाल के घर सोमवार को शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए परिजनो को ढाढस बंधाया । इस मौके पर गांव की महिलाओं ने पुलिस के कारनामो से उन्हे अवगत कराया । उन्होने महिलाओं को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया । तत्पश्चात डाक बंगले पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए अध्यक्ष नेमृतको के परिजनो को 15-15 लाख रूपये तथा दोनों घायलों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने के साथ ही बीएचयू मे जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रही रिंकी का निःशुल्क इलाज कराने की राज्य सरकार से मांग की । घटना के पश्चात की जा रही पुलिस कार्यवाही पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए श्रीमती कृष्णा पटेल ने इसे पुलिसिया उत्पीड़न की संज्ञा देते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की द्यउन्होने कहा कि पुलिस की लापरवाही एवं उद्दण्डता के कारण ही जनता आक्रोशित हो कर अपने बचाव मे आ गयी थी ।उन्होने इस हादसे के बाद पुलिस जनता के बीच हुए संघर्ष की जांच कराये जाने की भी मांग करते हुए कहा की पुलिसिया उत्पीड़न के कारण ही गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हो गये है ।जिसे पार्टी बरदास्त नही करेगी । यदि पुलिसिया उत्पीड़न पर रोक नही लगी तो पार्टी जिला मुख्यालयो पर जनान्दोलन करने को बाध्य होगी ।