चेंकिग के दौरान तमंचे के साथ दो गिरफ्तार



जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में उपनिरीक्षक सरपतहां लक्ष्मण अपराधियों की धरपकड़ तथा संदिग्ध ब्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा पटैला से पट्टीनरेंद्रपुर की तरफ आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस पटैला मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास खड़े होकर अपराधियों के आने की प्रतीक्षा करने लगे, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लड़के पटैला के तरफ से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने जब उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठा युवक कूद कर भागने लगा जिसे सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए लड़कों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा व 315 बोर एक अदद कारतूस तथा दूसरे के पास से 315 बोर का दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए दोनों युवकों में प्रथम उमेश उर्फ नाटे यादव पुत्र जवाहिर यादव खुटहन थाना क्षेत्र के धिरौली नानकार निवासी तथा दूसरा युवक शानू उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र स्वर्गीय महबूब अली सुल्तानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र के गंगापुर का रहने वाला है। पुलिस ने बिना पत्राजात की हीरो स्पलेन्डर सुपर को सीज कर दिया और दोनों युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

featured 6363872761994283197

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item