सदमें से वृद्ध मां ने भी दम तोड़ा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_559.html
जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा ग्राम में घटित इस घटना की सूचना जैसे ही सुख लाल की माता 75 वर्षीया राम कली को हुई । उन्हे सदमे ंसे दौरा पड़ गया । जिससे उनकी भी हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी । रामकली अपने बेटे सुख लाल के साथ दिल्ली रहती है वे आज ही सूचना मिलने पर घर के लिए निकलने वाली थी।