छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। जिले के विभिन्न कालेजों में छात्रवृत्ति न मिलने से हजारों विद्यार्थी परेशान है और धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन्हे छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर के बीएड के छात्र व छात्राओं ने फीस प्रतिपूर्ति एवं छात्रृत्ति के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। छात्रों ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के किसी को भी छात्रवृत्ति अभी प्राप्त नहीं हुई जबकि अन्य जनपदों में इसमद की धनराशि छात्रों के खाते में आ गयी है। यदि उन्हे छात्रवृत्ति नहीं मिलती तो आगामी सत्र में प्रवेश लेने में असमर्थ है। उन्होने मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र छात्रवृत्ति नहीं मिली तो वे आन्दोलन करने के लिए विवश होगे। प्रदर्शन में अनुराग यादव, अरूण यादव, सीमा यादव, आरती यादव, धर्मन्द्र कुमार, वेद प्रकाश सिंह, दिनेश कुमार पाल, वर्षा सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Related

news 7871792542064258902

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item