फर्जी बाबू का विरोध करना मुख्य सेविका तथा सीडीपीओ को पड़ा महंगा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_577.html
जलालपुर (जौनपुर )क्षेत्र के सरकोनी आँगनवाणी कार्यकर्तियो ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरूद्ध शुक्रवार के दिन बाकराबाद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण मे आँगनवाणी कार्य कर्तियो ने ब्लॉक अध्यक्ष मीना सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास खंड सरकोनी के आंगनवाड़ी केंद्र पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कथित तौर पर एक बाबू रखा गया है जो आए दिन सुविधा शुल्क की मांग करता है । मांग पूरी न होने पर महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार करता है। उक्त बाबू के अभद्रता से तंग आकर मुख्य सेविका ने जिला अधिकारी सहित स्थानीय थाने पर दरख्वात दिया है । परंतु कोई कार्रवाई न होने के कारण उसका हौसला बुलंद है ।और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त बाबू के खिलाफ कार्रवाई न करके सीडीपीओ का ही स्थानांतरण कर दिया गया । यही तक नहीं एक दिन बाद मुख्य सेविका का भी स्थानांतरण कर दिया गया । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को हटाने तथा फर्जी बाबू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तथा ट्रांसफर किए गए सीडीपीओ एवम मुख्य सेविका को पुनः उसी स्थान पर तैनाती की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । ब्लॉक अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तीन दिन के अन्दर हमारी मागे पूरी नही हुई तो जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता मे हम सभी लोग जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होगे। इस सम्बंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी से पूछे गया तो वे बात करने से इनकार कर गये।उनके पास इसका कोई जबाब नही था।धरने मे मुख्य रुप से गीता देवी श्यामा देवी उर्मिला सिंह निशा सिंह गायत्री मौर्य पूनम देवी इन्दूबाला राय सरिता देवी संगीता देवी बन्दना देवी मंजुला देवी बिन्दू सिंह ममता राय अन्जू देवी सुनीता के आलावा भारी संख्या मे आँगनवाणी कार्यकर्ती मौजूद थी।

