जफराबाद पुलिस ने बैंक में की गहन जांच-पड़ताल
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_696.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्यानपुर बाजार में स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा नेहरूनगर में शुक्रवार को प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ सघन जांच-पड़ताल किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के सम्बन्ध में बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने बैंक के अंदर रहे लोगों की पड़ताल कर उनसे पूछताछ भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक के कर्मचारी व उपभोक्ता को भी कुछ संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को अवगत करायें। उन्होंने लोगों से कहा कि बैंक के बाहर वाहन बिना लाक किये न खड़ा करें। जो भी वाहन बिना लाक खड़े मिले, उसको सीज कर दिया जायेगा। इस मौके पर आरक्षी सुनील दूबे, शिवपूजन यादव, शैलेष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
