लोजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने कुंवर मनोज ने ग्रहण की सदस्यता



 जौनपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी का शुक्रवार को जनपद आगमन हुआ जहां वे पत्रकार सन्तोष सोनी के पिता की आकस्मिक निधन पर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद जिला कार्यकर्ताओं की टीम उन्हें जिला कार्यालय ले गयी जहां उन्होंने बैठक किया। इस दौरान मिशन 2017 को लक्ष्य मानकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जनपद के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बसारतपुर स्टेट के कुंवर मनोज सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द प्रेमघन सरोज ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी के गुण्डई खत्म होने वाली है और बहुजन समाज पार्टी दौलत का अम्बार लगाते-लगाते विघटन के कगार पर खड़ी है। जवाहर बाग काण्ड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि यह एक दिन में बगावत की आंधी नहीं तैयार हुई है। मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये। इस दौरान प्रदेश महासचिव देवी प्रसाद गिरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ विजयलक्ष्मी ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस्लाम खान, दयाराम पाल, कमलेश अग्रहरि, मो. महमूद खान, डा. मायाशंकर सरोज, संतोष सेठ, बुलेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, किरन यादव, नगीना यादव, विनय यादव, डा. राम विलास, सुरेश सरोज, कल्लू सरोज आदि उपस्थित रहे।

Related

news 8143077019976302079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item