घटना स्थल पर जिलाधिकारी ने पहुंचकर परिवार को दिया सांत्वना
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_652.html
जौनपुर। आज सुबह 5 बजे गिट्टी लदी ट्रक यू0पी0 63 टी 4359 रामपुर बाजार धनुऑ में आनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें प्यारी पत्नी मेमे सोनकर 68 वर्ष, अमन पुत्र मदन 16 वर्ष, रिया पुत्री वीरेन्द्र 8 वर्ष, श्रिया पुत्री विरेन्द्र 6 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और 7 लोग घायल हो गये जिसमें अंशु पुत्री मदन 18 वर्ष, रोहन पुत्र वीरेन्द्र 10 वर्ष, श्रेयाशु पुत्र वीरेन्द्र 7 वर्ष, श्याम पुत्र मदन 20 वर्ष, वीरेन्द्र पुत्र मदन 33 वर्ष, रतन पुत्र मेमे 32 वर्ष, मदन पुत्र मेमे 55 वर्ष को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया तथा पुलिस ने ट्रक को थाना में जब्त कर लिया। मौके पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी पहॅुचकर पीडित परिवार से मुलाकात किया तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से अधिक से अधिक सहायता दिलाने का अश्वासन दिया। मानक पूर्ण न करने के कारण जिले से कोई भी अनुदान राशि नही दिया जा सकता है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमाार, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक देहात अरूण कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी रामकेश यादव, तहसीलदार के डी शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अकबर हुसैन, जितेन्द्र कृष्ण सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

