कर्मचारियों के हित में काम किया सीडीओ ने : राकेश श्रीवास्तव



जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द श्रीवास्तव के विदाई समारोह का आयोजन कल देर शाम होटल रघुवंशी में किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्षता कर रहे परिषद एवं महासभा के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने माल्यार्पणकर व बुके देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात महासभा एवं परिषद के सैकडों कर्मचारियों/सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके प्श्चात राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने प्रकाश चन्द श्रीवास्तव को अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने ने भी अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में प्रकाश चन्द श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा जौनपुर जनपद से पुराना नाता है। मेरे पिता जी यहां चकबन्दी अधिकारी रह चुके है। छात्र जीवन से ही मेरा जौनपुर आना-जाना रहा है। यहां काम करने की इच्छा भी रही है। यहां काफी समय तक रहा। जौनपुर से जो प्यार और सम्मान मिला व अविस्मरणीय है। यहां के लोगों के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूगा। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी संघ, यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था, व्यंग्य तरंग, कायस्थ कल्याण समिति, चित्रगुप्त सभा, आंगनबाड़ी व मातृशिशु कल्याण सहित विभिन्न संगठनों ने बुके व स्मृतिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। अध्यक्षीय सम्बोधन में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब भी किसी कर्मचारी हित के लिए हम लोग आपके पास गये, आपने हमारी बात शालीनता से सुनी और कर्मचारियों के हित में काम किया। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण समय में आपने हम लोगों का मार्गदर्शन करके चुनाव महासमर में हम लोगों को एक अच्छी राय दी। इस अवसर पर जिलामंत्री रा0क.सं0प0 सी0बी0सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, संघर्ष समिति के चेयरमैन इं0 जी0एन0दुबे, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, राजबली यादव, सरिता सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मुराली सिंह, संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष चित्रगुप्त सभा, प्रदीप श्रीवास्तव अध्यक्ष कायस्थ कल्याण समिति, श्यामरतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना महासचिव, रवि श्रीवास्तव पदेश मंत्री, विजय कुूमार अस्थाना प्रदेश उपाध्यक्ष, लालमनी सिंह अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, के0डी0यादव सचिव लो.नि.वि., अश्वनी जायसवाल, अशोक धर्मपुत्र ‘‘बाबा जी‘‘ , प्रमोंद, प्रदीप, जे0पी0सिंह अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ, बांकेलाल श्रीवास्तव, दयाल सरण श्रीवास्तव, सुभाष अग्रहरि, मनीष श्रीवास्तव, पदीप श्रीवास्तव(डीओ), सुनील अस्थाना एडवोकेट, शशिमोहन अस्थाना, रवि श्रीवास्तव, सुनीत श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कर्मचारी / पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा अध्यक्ष व पत्रकार संजय अस्थाना ने किया। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Related

news 1600766251791699423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item