शाहगंज के बसपा प्रभारी बने ओपी सिंह ,जमकर हुअा विरोध प्रदर्शन

 शाहगंज ( जौनपुर);जौनपुर जिले के शाहगंज विधान सभा से बसपा के प्रभारी ओपी सिंह को बनाये जाने से कुछ लोगो ने जुलुस निकाल कर उनका जमकर विरोध किया यहां तक कि विरोध मे महिलाये भी सामील थी , बुधवार को शाहगंज नगर के एक पैलेस मे बसपा पार्टी का एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था उक्त सम्मेलन मे बसपा के कई बड़े नेता व कई जोन कोर्डिनेटर उपस्थित रहे ,सम्मेलन मे पार्टी के नेताओ द्वरा जब ओपी सिंह को शाहगंज विधान सभा से प्रभारी बनाये की घोषणा की गई तो महिला समेत दर्जनों लोग उक्त कार्यक्रम मे पहुंच जमकर विरोध कर मुर्दाबाद का नारे लगाने लगे ,विरोध होंने से अफरा तफरी मच गया यहां तक प्रभारी के समर्थक व विरोध कर रहे लोगो से झड़प भी हो गयी ,यहां तक कि विरोध कर रहे लोगो के साथ प्रभारी के समर्थक धक्का मुक्की करते दिखायी दिये ,बाद मे किसी तरह से मामला शांत हुआ ,विरोध मे सामील महिला समेत दर्जनों लोगो का मानो उनका विरोध थमने का नामी नही ले रहा था ,उनका प्रदर्शन पुरे नगर मे जुलूस के रूप मे दिखाई दिया। गौरतलव हो कि इसके पूर्व शाहगंज विधान के बसपा के प्रभारी भीम निषाद को बनाया गया था ,अब उन्हें हटा कर वर्तमान मे शाहगंज विधान सभा से बसपा के प्रभारी ओपी सिंह को बनाया गया। फिहलाल मामले को लेकर क्षेत्र मे जोरो से चर्चा होती रही।

Related

politics 119162884275968587

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item