बड़ा हादसा : जौनपुर में ट्रक की चपेट में आने से दादी समेत 3 पोते की दर्द नाक मौत , दो घायल
https://www.shirazehind.com/2016/06/3_23.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार में अनियत्रित ट्रक ने घर के बाहर सो रहे एक परिवार चार लोगो कुचलकर मौत की नीद सुला दिया है। दो बच्चों को घायल कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। उधर घटना के बाद ट्रक ड्राईबर और खलासी भाग निकला। आक्रोशित जनता ने ट्रक में तोड़फोड़ करने के बाद चक्का जाम कर दिया जाम के चलते जौनपुर - मिर्जापुर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस हादसे की खबर मिलते ही डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी खुद पुरे प्रशासनिक अमले के साथ मौके पहुंचकर जनता को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है। उधर ऐहतियात के तौर पर मौके पर कई थानों की फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है। खबर पोस्ट करने तक जाम समाप्त नहीं हो सका है।
जौनपुर - मिर्जापुर मार्ग पर स्थित रामपुर बाजार में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिर्जापुर से गिट्टी लदी जौनपुर जा रही एक ट्रक अनियत्रित होकर पलट गई। ट्रक की चपेट में आने से घर के बाहर सो रहे पिंकू सोनकर 10 वर्ष पुत्र वीरेंद्र, कल्लू सोनकर पुत्र वीरेंद्र 8 वर्ष , अमन सोनकर पुत्र मदन 17 वर्ष , प्यारी देवी 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहन सोनकर पुत्र वीरेंद्र 10 वर्ष आंशू पुत्र मदन बुरी तरह जख्मी हो गए है। उधर इस हादसे की खबर मिलते ही पुरे इलाके में कोहराम मच गया है। आक्रोशित जनता ट्रक में तोड़फोड़ करने के बाद चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके कई थानों की फ़ोर्स और डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी मौके पहुंचकर जनता को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है। उधर आक्रोशित जनता रामू सोनकर का आरोप है कि यह हादसा पानी की निकासी न होने के कारण हुआ है। जनता ने साफ कहा कि नाली होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर एकत्रित होने की वजह से लोड ट्रक के कारण सड़क धस गई जिससे यह हादसा हुआ है। पब्लिक की मांग है कि हर मृतक के परिजन को 50 - 50 लाख रूपये मुआवजा दिया जाय।

