इस्तीफा देने के मूड में आ गए थे अखिलेश, मुलायम ने मुश्किल से मनाया
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_941.html
लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव आज इतने नाराज हो गए थे कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के मूड में आ गए थे। सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बिना उनकी सहमति के मुख्तार अंसारी की पार्टी का सपा में विलय होने से अखिलेश इतने जायदा नाराज हो गए थे कि उन्होंने आज सीएम पद से इस्तीफा देने का मूड बना लिया था। बाद में मुलायम सिंह यादव ने मंत्री शिवपाल यादव को भेज कर किसी तरह अखिलेश यादव को मनाया। अब यह भी हो सकता है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का सपा में विलय रद्द हो जाए। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रभारी कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रही गर्मागर्म चर्चा के बाद भले ही कुछ पल के लिए मेल-मिलाप और शांति का एहसास हो रहा हो, लेकिन सुबह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेहद गुस्से में थे। उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए।

