बिजली गिरी, एक की मौत दो झुलसीं
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_270.html
जौनपुर। आकाशीय बिजली गिरनें से तहसील क्षेत्र के ग्राम बासूपुर निवासी जयमूर्ति यादव (55) की उनके घर पर ही तत्काल मौत हो गयी । ग्राम सुल्तानपुर निवासनी ममता (46) पत्नी दिनेश तथा ग्राम ऊदपुर घाटमपुर निवासिनी सुषमा (24) पुत्री विजयी हरिजन बुरी तरह झुलस गयी हैं । उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है । ग्राम दुधौड़ा निवासी एक बेशकीमती भैंस की भी मौत हो गयी । ग्रामपंचायत घनश्यामपुर निवासी अमरनाथ गौतम की बेशकीमती भैंस बिजली के खम्भे में लगे स्टेराड में उतरे करंट की चपेट में आने से मर गयी । यह सब घटनाएं बुद्धवार अल सुबह बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच हो रही बारिश के दौरान हुई । दैवी आपदा के तहत हुई मौत के प्रति बदलापुर के तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को ग्राम साढ़ापुर निवासिनी सीता पत्नी रामजीत पाल को चार लाख रूपये अनुग्रह राशि स्वीकृत हुआ है । बुद्धवार को ग्राम बासूपुर निवासी जयमूर्ति यादव की मौत पर पाॅच लाख रूपया किसान दुर्घटना बीमा योजना तथा चार लाख रूपये अनुग्रह राशि मिलेगी । तहसीलदार ने बताया कि मवेशियों की भी हुई मौत पर पशु पालकों को समुचित निर्धारित अनुग्रह राशि दी जायेगी ।
