अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_565.html
जौनपुर। राॅची में तैनात ग्राम चकताला (मड़ियाहूॅ) निवासी सी आर पी एफ के जवान कपिलदेव की हुई असामयिक मौत पर बदलापुर का अधिवक्ता संघ मर्माहत है । संघ नें दो मिनट का मौन धारण कर नम आॅखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत जवान की आत्मा की शाॅति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । तहसील परिसर में हुए जलभराव पर भी प्रशासनिक दुब्र्यवस्था का आरोप मढ़ते हुए संघ नें तहसील प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त किया है । नाराज अधिवक्तासंघ बुद्धवार को न्यायिक कार्य से विरत रहा । शोकसभा की अध्यक्षता प्रदीप सिंह तथा संचालन ज्ञानेन्द्र सिंह नें किया । इस मौके पर विनोद कुमार सिंह , हरीलाल पाल , राजदेव यादव , योगेश त्रिगुनायत , अम्बिका यादव , ईशनारायण तिवारी , लालता प्रसाद , मुन्नालाल , उदधि पाठक , विष्णु शुक्ल आदि लोग उपस्थित थे ।

