कर्मचारियों ने शोषण के खिलाफ उठायी आवाज
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_666.html
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में परिचारकों को अनेक प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है। किसी को मारा पीटा जा रहा है तो कई को उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं करने दिया जा रहा है। उक्त विद्यालय के मनोज कुमार वर्मा, जितेन्द्र कुमार, रतन कुमार, विनय कुमार, विवेक कुमार कैलाश नाथ यादव ने गुरूवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बतायाकि वे परिचाक के पर नियुक्त है व वेतन आहरित कर रहे हैं। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतीश वर्मा 10 जून से उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं करा रहे हैं। जबकि वे प्रतिदिन कार्य कर रहे है। उप प्रबन्धक आनन्द शंकर गाली देते हैं और प्रत्येक से एक लाख रूपया दोगे तभी माह का वेतन दिया जायेगा। उधर एक अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित कुमार श्रीवास्तव की पत्नी ममता श्रीवास्तव ने गुरूवार को जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि मृतक आश्रित के रूप में उसके पति की नियुक्ति 1999 में बीआरपी इण्टर कालेज में हुई। कालेज में कार्यरत मनोज दत्त मिश्र,सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव शशि प्रकाश शुक्ला व कार्यवाहन प्रधाचार्य एक गुट बनाये हैं उसके पति पदोन्नति करके सहायक लिपिक पद पर थे और कैशियर का काम कर रहे थे। सतीश वर्मा उस समय विद्यालय में प्रवक्ता थे। उक्त लोग साजिश करके कालेज का लाखों का धन हड़पना चाहते थे। उसके पति अमित ने संयुक्त खाते में धन जमा कर दिया। तभी से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उनके कार्य में बाधा पहुंचाने। विद्यार्थियों के सामने गाली देकर अपमानित करते रहे। उनके पति को कई बार विद्यालय में पीटा जिससे वे डिप्रेशन में आ गये और मानसिक रूप से बीमार हो गये है। विद्यालय जाने की स्थिति में नहीं है। उसके पति की शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना नहीं रोकी गयी तो उक्त गोलबन्द लोग अप्रिय घटना कर सकते है।