जमीन पर कब्जा करने का विरोध करना महंगा पड़ा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_735.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी मेवा लाल ने गुरूवार को अपने परिवार के साथ आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर गुहार लगायी। उसके अनुसार गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे घर पर चढ़ आये और आबादी की जमीन पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर वे सभी लोग लामबंद होकर मारने लगे। बीच-बचाव करने पर परिवार के सभी सदस्यों को उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। इससे सभी को गम्भीर चोटें आयीं। इसकी लिखित सूचना थाना पुलिस को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हताश होकर पूरा कुनबा आज आरक्षी अधीक्षक के दरबार मंे पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करे हुये न्याय की गुहार लगाया है।