पुलिस कर्मी की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_828.html
जौनपुर । जिले के पवारा थाने मे तैनात पुलिस कर्मी की मामूली बीमारी के चलते मौत हो गयी। बताते है कि 53 वर्षीय कास्टेबल जसवन्त कुमार की गुरूवार को उठे अचानक पेट़ दर्द का उपचार के दौरान मौत हो गयी । चन्दौली जिले के मूल निवासी जसवन्त कुमार पवारा थाने पर तैनात था अचानक पेट दर्द होने पर उसे निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहा हालत मे सुधार नही होने पर जिला चिकित्सालय ले जाया गया था । जहां उसने दम तोड़ दिया।
