जफराबाद में पुलिस की धर-पकड़ से मदिरा प्रेमियों में हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_773.html
जफराबाद। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे शराबियों के धर-पकड़ अभियान से क्षेत्र के मदिरा प्रेमियांे में हड़कम्प मचा हुआ है। इस अभियान के कारण हर मदिरा प्रेमी शराब ठेके से शराब लेने के बाद शान्ति से अपने घर चले जाने में ही अपनी भलाई समझ रहा है। इस अभियान के कारण शराबियों द्वारा ठेके के आस-पास स्थित दुकानों और ठेलों पर शराब पीना कम कर दिया गया है। इतना जरूर है कि दुकान व ठेले पर शराब पीने वाले शराबियों की निगाहे हमेशा जफराबाद पुलिस की ओर लगी रहती है कि कहीं लोग आ न जाये। इस अभियान के पूर्व शराब पीने के बाद शराबियों का आतंक क्षेत्र में जग जाहिर था। जफराबाद पुलिस चैकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ शराबियों के धर-पकड़ के साथ-साथ अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों के घर भी दबिश देना शुरू कर दिया है, जिससे अवैध शराब कारोबारियों के साथ-साथ उनके गांव के लोगों में भी पुलिस को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। चैकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे उपरोक्त अभियान के अन्र्तगत अब तक 35 शराबियों का चालान सुसंगत धाराओं में किया जा चुका है तथा लाडनपुर तिराहे से एक युवक को कट्टे के साथ भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का कर्तव्य है जिसका पालन किया जा रहा है। मालूम हो कि उक्त अभियान के अन्र्तगत पुलिस अधीक्षक रोहित पी कनय ने रविवार को थाने में शराब पीने के आरोप में थानाध्यक्ष क्षितिज त्रिपाठी को पहले लाइनहाजिर किया तथा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को उन्हें निलम्बित भी कर दिया, जो क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

