समर कैम्प से होता है चतुर्दिक विकास: किरन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_780.html
जौनपुर । आज के बच्चे कल के भविष्य है, शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अन्दर छिपी नैसर्गिक प्रतिभा को बाहर लाने की जरूरत है । समर कैम्प के आयोजन से बच्चों का चतुर्दिक विकास होता है। उक्त बाते डीजीएस जूनियर हाई स्कूल मियांपुर में हर्षित जेड डान्स एकेडमी द्वारा आयोजित समर कैम्प के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की जिलामंत्री किरन श्रीवास्तव ने कही। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात कार्यशाला में बच्चों ने एक संे एक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। समर कैम्प में लगभग 150 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया, जिन्हें योग, आर्ट आफ क्राप्ट, डान्स एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती किरन श्रीवास्तव व पत्रकार संजय श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी बच्चों के चेहरे उल्लास से चमक रहे थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, दिव्यांशू सिंह, आनन्द प्रजापति, ओम पाण्डेय, डी0जी0एस0 स्कूल डायरेक्टर सूर्यनारायण यादव, प्रधानाचार्य पूनम यादव, शिवम श्रीवास्तव, क्षमा मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, प्रवींण विश्वकर्मा सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश गुप्ता व आभार ज्ञापन डायरेक्टर हर्षित मिश्रा ने किया।

