युवती ने रेप करने आये युवक का काटा प्राइवेट पार्ट



 मेरठ। मेरठ देहात में एक बहादुर युवती ने रेप करने वाले एक युवक को ऐसी सजा दी की वह जिंदगी भर उसे भूल नही पायेगा। बहादुर युवती ने बलात्कार करने वाले युवक से उसका चाकू छीनकर उसके गुप्तांग को काट दिया। जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में हास्पिटल भर्ती करया गया। घटना दौराला थाना क्षेत्र अन्तर्गत लावड़ के गांव चिंदौड़ी की है जहां गुरूवार शाम शौच के लिए एक दलित युवती खेत में जा रही थी। उसका पीछा करते हुए गांव का ही रईस वहां पहुंच गया। युवती का आरोप है कि रईस ने उसे चाकू दिखाकर इंख के खेत में खींचने का प्रयास किया। युवती ने रईस की इस हरकत का विरोध किया और उसके हाथ से चाकू छीनकर उसके प्राइवेट पार्टस पर वार कर दिया। प्राइवेट पार्टस पर चाकू का वार होते ही युवक की चीख निकल गई। जिससे गांव के लोग एकत्र हो गये तथा उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इलाके में तनाव फैलने की आशंका को द्खते हुए सीओ भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया तथा घायल रईस को अस्पताल भिजवा दिया।

Related

news 4277815305737511312

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item