युवती ने रेप करने आये युवक का काटा प्राइवेट पार्ट
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_793.html
मेरठ। मेरठ देहात में एक बहादुर युवती ने रेप करने वाले एक युवक को ऐसी सजा दी की वह जिंदगी भर उसे भूल नही पायेगा। बहादुर युवती ने बलात्कार करने वाले युवक से उसका चाकू छीनकर उसके गुप्तांग को काट दिया। जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में हास्पिटल भर्ती करया गया। घटना दौराला थाना क्षेत्र अन्तर्गत लावड़ के गांव चिंदौड़ी की है जहां गुरूवार शाम शौच के लिए एक दलित युवती खेत में जा रही थी। उसका पीछा करते हुए गांव का ही रईस वहां पहुंच गया। युवती का आरोप है कि रईस ने उसे चाकू दिखाकर इंख के खेत में खींचने का प्रयास किया। युवती ने रईस की इस हरकत का विरोध किया और उसके हाथ से चाकू छीनकर उसके प्राइवेट पार्टस पर वार कर दिया। प्राइवेट पार्टस पर चाकू का वार होते ही युवक की चीख निकल गई। जिससे गांव के लोग एकत्र हो गये तथा उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इलाके में तनाव फैलने की आशंका को द्खते हुए सीओ भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और उन्होंने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया तथा घायल रईस को अस्पताल भिजवा दिया।

