जौनपुर की एक महिला ने मांगी इच्छा मृत्यु
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_295.html
जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र रामपुर नदी गांव की निवासी एक अमरावती गुप्ता नामक महिला ने डीएम , मुख़्यमंत्री और महिला आयोग को फैक्स द्वारा पत्र भेजकर आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है। महिला का आरोप कि जमीनी विवाद के कारण मेरी विरोधी अनीता गप्ता मुझे मरती पिटती है और मेरे ऊपर गन्दा पानी फेंकती है साथ मेरी मदद करने वालो को एक सपा नेता की मदद से झूठे मुकदमे में फंसा देती है। मेरी सुनवाई कही न होने के कारण मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दिया जाय या अनीता गुप्ता से जान बचाने की व्यवस्था किया जाय।

