बिजली कर्मियों को बनाया बन्धक
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_893.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलाँ गांव में शुक्रवार को बिजली का बकाया वसूलने पहुंची टीम को देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया । आक्रोशित लोगों ने पूरी टीम को लगभग 4 घण्टे तक बन्धक बनाये रखा । उक्त गांव के मालयाना मोहल्ले में लभभग दो माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ था तथा विद्युत तार जर्जर होने के कारण विद्युतापूर्ति नही हो पा रही थी विभाग इसकी सूचना देने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई ग्रामीण महीनो से विभाग का चक्कर काट रहे थे लेकिन कोई स्थाई हल नही हो रहा था। इसी बीच विभाग की बकाया बिल की वसूली के कैम्प करने के लिए टीम पहुंच गई तो झुँझलाये ग्रामीणों में कर्मचारियों को बंधक बना लिया और मांग किया की जब तक प्रशासन इस समस्या का स्थाई हल नही करता तब तक कर्मचारियों को मुक्त नही किया जायेगा 1 कमरे में कर्मियों को बन्द करके सैकड़ों ग्रामीणों ने नारे बाजी किया और 4 घण्टे तक बन्धक बनाये रहे इस दौरान सूचना के बाद भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा । जर्जर तार बदलने का काम शुरू हुआ तो ग्राम प्रधान व बुद्धजीवी लोगों के समझाने बुझाने पर मामला शान्त हुआ इसके बाद कर्मचारियो को ग्रामीणों ने रिहा किया । सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने मामले को विवादित बताते बताते हुए उक्त कार्य को रोक दिया ।

