महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_410.html
जौनपुर। अखिल भारत वर्षीय गोड़ महासभा की जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष जगदीश गोड़ के नेतृत्व में वीरांगना महरानी दुर्गावती का शुक्रवार को बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महरानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद केरारवीर मन्दिर से जुलूस निकाला गया जा सद्भावना पुल होते हुए जोगियापुर से कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर सभा के रूप में तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए राम दुलार ने दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होने कहा कि मात्र 40 साल की आयु में इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराने में अपना योगदान दिया। सुनील कुमार गोड़ ने कहा कि समाज को जगाकर तथा संगठन को मजबूत बनाकर अपना अधिकार लेने के लिए तत्पर रहे। जनार्दन ने कहा कि हम महारानी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगें। अपने अधिकार के लिए लड़ते रहेगें। हीरा लाल ने कहा कि गोड़ समाज को महारानी दुर्गावती के इतिहास का अध्ययन कर अपने जीवन में उतारना होगा। जब तक गोड़ समाज की महिला समाज के बलिदान तथा पुरूषों को अपने अधिकार को लेकर कड़ा संघर्ष करने से पीछे नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर डा0 चन्द्रभान, रमाकान्त, पन्ना लाल, रविन्द कुमार, शिव कुमार, कमला प्रसाद, पन्ना लाल, बृजेश , कलावती, राम नाथ, अम्बिका प्रसाद, विनोद गोड़ आदि मौजूद रहे।

