ताला तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_170.html
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के दुदौली बीकापुर गांव में एक अधिवक्ता के बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार नकद , जेवर समेत डेढ़ लाख का माल पार कर दिए। सुबह पड़ोसी की सूचना पर अधिवक्ता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उक्त गांव के अधिवक्ता चन्द्रशेखर मिश्र दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करते है । वे परिवार सहित जौनपुर में रहते है । गांव के पक्के मकान में ताला बन्द था । गुरूवार की रात में चोर घर के बाहर शटर का ताला तोड़ कर दरवाजे का तोड़ते हुए अंदर दाखिल हुये घर में रखे दो अटैची व् एक पेटी, पीतल के व् अन्य बर्तन उठा ले गए । दोनों अटैची घर के पीछे ही तोडे़ जबकि एक पेटी घर से दो सौ मीटर दूर खेत में ले जाकर उसमें रखे दस हजार नकद व् करीब पचास हजार से अधिक के जेवर व् कपड़े , महँगी साड़ी आदि उठा ले गये । भुक्त भोगी ने बताया कि कुल मिलाकर करीब डेढ़ लाख की चोरी हुई है। सुबह पड़ोसी रमाशंकर मिश्र ने शटर का ताला टूटा देख अधिवक्ता को फोन से सूचित किया तो वे मौके पर पहुंचे।

