लोहिया गाॅव की जाॅच प्रधान कमरे में हुई
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_564.html
जौनपुर। उपायुक्त ग्रामीण विकास लखनऊ एमलाल बदलापुर विकास खण्ड के लोहिया गाॅव रतासी पहुंचे जहां निर्मित शौचालय व आवास तथा सीसी रोड, सोलर लाइट, नाली आदि के निरीक्षण में केवल एक दो शौचालय की फोटो ग्राफी कराकर पूरे गांव की रिपोर्ट बीडियो और प्रधान की मिली भगत से पूरी कर ली । तीसरे का नाम ही नही लिये । साथ में खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर देवेन्द्र सिह व अन्य दो लोग भी थे तथा पूर्व प्रधान राजबहादुर, प्रधान मु0 फारूक साथ -साथ चल रहे थे और आपस मे विकास कार्याे की कमियो के बारे मे चर्चा भी कर रहे थे । सभी लोग प्रधान के कार्यालय के बंद कमरे मे काफी देर तक बात करके समझौता किये फिर बाहर निकले तो सभी के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी । पूछे जाने पर लखनऊ से आये एमलाल व वीडियो व प्रधान किसी ने निरीक्षण किये गये विकास कार्याे के बारे मे बताने से हीला हवाली करते हुए वापस चले गये । जब कि ग्रामीण विकास कार्याे की खांमिया दिखाने के लिये उत्सुक थे और मंशा पूरा न होने पर ग्रामीण खफा नजर आये।

