दो चिकित्साधिकारी का वेतन बाधित
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_173.html
जौनपुर । जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी ने एण्जेडावार विवरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर आपरेटर, प्रोग्राम मैनेजर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना के लिए एजेंसी द्वारा मानदेय पर कम्प्यूटर आपरेटर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के लिए एडीएम उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जाॅच आख्या प्राप्त होने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। मिशन निदेशक के आदेश 134148 रूपया स्वीकृति प्राप्त हुई पर जिलाधिकारी ने हर वार्ड में गोष्ठी एवं हैण्डबिल वितरण कराने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में संविदा पदों पर विज्ञापन साक्षात्कार एवं अन्य का विज्ञापन विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञाप्ति उपरान्त रू0 198058 का बिल भुगतान हेतु प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा किया तथा सभी सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि हर-हालत में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी सुईथाकला, सोधी का वेतन बाधित करने का आदेश दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी मछलीशहर का वेतन पहले से ही बाधित चल रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, सीएमएस एस के पाण्डेय, सीएमएस महिला लिली श्रीवास्तव, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके शर्मा, डा0 एके सिंह, डा0 पीके मिश्रा, डा0 रामप्यारे, डा0 ए कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव अािद उपस्थित रहे।

