गुरूओं ने मानव को सही दिशा दिखाया



 जौनपुर। गुरूआंे-पीरों ने युगों-युगों से मानव को जीवन जीने के लिये सही दिशा प्रदान करके इसका रूतबा ऊंचा किया है। साथ ही ईष्र्या, नफरत, बैर, विरोध को मिटाकर प्यार, नम्रता, करूणा, दया आदि मानवीय गुणों को अपनाने की शिक्षा दी है जिससे धरती पर एक सुन्दर दृश्य कायम हो सके। उक्त विचार जौनपुर नगर में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन, मड़ियाहूं सत्संग भवन व मियां चक के सत्संग भवन में जुटे विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये दिल्ली से आये केन्द्रीय प्रचारक अब्दुल गफ्फार खा ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंसान तमाम प्रकार के आधारों पर दूरियां पैदा करके वैर-विरोध किया जा रहा है। खूबसूरत बढ़ाने का एक ही साधन है कि इंसान किसी भी धर्म या पैगम्बर के प्रति आस्था रखते हो, प्यार से रहना सीख जाय। मंच का संचालन विजय जी ने किया। इस अवसर पर ज्वाला प्रसाद वर्मा, रमाशंकर, पिण्टू, शैलेन्द्र, राजेन्द्र कश्यप, रजनीश, बांके लाल उपस्थित रहे।

Related

news 3692697530377368282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item