रमज़ान भर पढ़ना चाहिये तरावीह
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_808.html
जोनपुर। शहर के बड़ी मस्जिद में पूरी हुई एक कुरान पाक की तरावीह तथा नमाजियो ने मुल्क में अमन चैन व बारिस की दुआ मांगी। मंगलवार को शाही जामा मस्जिद बड़ी मस्जिद में तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल हुआ । जिसको नायब शाही इमाम हज़रत मौलाना अबू हुरैरा साहब ने मुकम्मल किया । मौलाना यहां 22 साल से लगातार तरावीह पढ़ाते चले आ रहे हैं । जिनकी अक़ीदत में लोग शहर के दूर दूर के मोहल्लों से नमाजे तरावीह पढ़ने आते है। बाद नमाज मौलाना ने अपनी तकरीर मे क़ुरान की तिलावत और उसके फ़ज़ाएल पर रौशनी डाली उन्होने कहा की रमज़ान में क़ुरआन की तिलावत का अज्र दुगना मिलता है और तरावीह पुरे रमज़ान पढ़ना चाहिये । न की सिर्फ 10 या 15 दिन पढ़ना चाहिये। उसके बाद आगे मौलाना ने लोगो से कहा रमजान का ये मगफिरत वाला अशरा चल रहा है अल्लाह से खूब अपनी गुनाहो से तौबा की दुआ किया जाये क्योंकि की ये अशरा मगफीरत वाला है। इस मौके पर अरशद, शाहीद,साजिद अलीम,मुख़्तार प्रधान,जावेद अंसारी, हाजी राहत अली ,शरफराज सहीत तमाम मोहल्ले के बच्चे बूढे जवान नमाजी मौजूद रहे। मौलाना ने आखिर में दुआ करवाई तथा मुल्क की अमन व सलामती की दुआ कराई गई ।